डेस्क मुनादी || सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है | उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा “कोई ताकत उसे नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए समिति का गठन करने से नहीं रोक सकती और उसे समस्या का समाधान करने के लिए कानून को निलंबित करने का अधिकार है |”
सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के साथ बातचीत करने के लिए चार सदस्यीय एक समिति भी गठित की है | न्यायालय ने किसान संगठनों से सहयोग मांगते हुए कहा है कि कृषि कानूनों पर ‘जो लोग सही में समाधान चाहते हैं, वे समिति के पास जाएंगे |’
न्यायालय ने सुनवाई के दौरान किसान संगठनों से कहा, ‘यह राजनीति नहीं है | राजनीति और न्यायतंत्र में फर्क है और आपको सहयोग करना ही होगा |’
Be First to Comment