मुनादी डेस्क।। अगले कुछ दिनों में फरबरी महीना शुरू हो जाएगा। जिसमें आता है ‘वेलेंटाइन वीक’। शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे इसके बारे में पता नहीं होगा। इसे लेकर अभी से ही इंटरनेट पर तरह-तरह के पोस्ट और मीम शेयर होने लगे हैं। जिसे देखकर सोशल मीडिया साइटों पर युवा मजे ले रहें हैं। लेकिन वेलेंटाइन वीक को लकेर उत्तर प्रदेश के आगरा में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि यहां के एक प्रतिष्ठित कॉलेज के लेटरहैड पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है- ” 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक एक व्यॉयफ्रेंड बना लो। सुरक्षा कारणों के लिए यह करना होगा। कॉलेज परिसर में किसी भी अकेली लड़की को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अपने व्यॉयफ्रेंड के साथ खिंचाई ताजा फोटो कॉलेज में प्रवेश के दौरान दिखानी होगी।”
प्रोफेसर की ओर से जारी हुआ पत्र
बता दें कि यह पत्र आगरा के एक नामचीन कॉलेज के लैटरहैड पर लिखा हुआ है। पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर की ओर से निर्देश दिए गए थे कि, कॉलेज की द्वितीय व अंतिम वर्ष की छात्राओं को 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक व्यॉयफ्रेंड बनाना है। यह सोमवार को इंटरनेट और सोशल मीडिया तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद लोगों से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। वहीं कॉलेज प्रबंधन से स्थानीय पत्रकारों ने इस संबंध में बात की। प्रबंधन की ओर से जांच में यह पत्र पूरी तरह फर्जी पाया गया।
प्राचार्य ने जारी किया स्पष्टीकरण पत्र
वहीं इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कॉलेज में प्रो. आशीष शर्मा नाम का कोई भी शिक्षक नहीं है। प्राचार्य की ओर से पत्र के जांच के निर्देश दिए हैं और स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है। जिसमें कहा कहा गया है कि यह पत्र फर्जी है, जिसने भी यह काम किया है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment