बिलासपुर मुनादी।।
शहर में कोचिंग कर रहे जशपुर जिले के बगीचा निवासी एक युवक ने एक युवती से फेसबुक से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इसी इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की पहचान दो साल पहले गांधी चौक में रहने वाले जशपुर जिले के बगीचा निवासी अमन तिवारी से हुई थी। वह पीएससी की कोचिंग करने शहर आया हुआ था। पीड़िता के मुताबिक फेसबुक के जरिये दोनों की दोस्ती हुई और दोनों में बातचीत होने लगी। दोस्ती के बाद युवक ने शादी करने का झांसा दिया और पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। कोचिंग खत्म होने के बाद अमन तिवारी बगीचा के अपने रायकेरा ग्राम में वापस आ गया, और युवती को अपने घर बुलाने लगा।
वहां वह दूसरे के के मकान में साथ में रखता था, युवक ने अपने घर मे भी कई बार संबंध बनाया। पीड़िता के साथ युवक दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान पीड़िता ने युवक को कई बार खर्च के लिये पैसा भी दिया। पर पीड़िता ने जब शादी के लिए कहा युवक टालमटोल के साथ शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।
Be First to Comment