April 16, 2024



.........और विकास का हिसाब नहीं दे पाए रामविचार नेताम, तब ओपी चौधरी ने संभाला मोर्चा, एक सवाल में ही पत्रकार वार्ता खत्म, पढ़िए पूरी खबर




रायगढ़ मुनादी।। नामांकन के अवसर पर रायगढ़ के प्रभारी मंत्री राम8चार नेताम ने भाजपा कार्यालय में प्रेस के लोगों से बात की। कहने को यह प्रेस कांफ्रेंस था लेकिन पत्रकारों को कार्यकर्ता समझकर सिर्फ भाषण देते रहे नेताम। हालांकि ओपी चौधरी ने बिंदुवार ए0नि बात रखी लेकिन जैसे ही रायगढ़ के विकास का सवाल उठा कांफ्रेंस चटपट खत्म हो गया। 


दरअसल 30 मिनट तक नेताम के उबाऊ भाषण के बाद जब ओपी ने मोदी के गारंटी की जानकारी बिंदुबार और संक्षेप में दी तब सवाल जवाब का सिलसिला शुरू होना था । पहला सवाल किया गया कि पिछले 15 साल तक आपकी सरकार थी फिर भी रायगढ़ लोकसभा का विकास क्यों नहीं हुआ ? इस पर रामविचार नेताम ने कहा कि अब यहां से सीएम और वित्त मंत्री हैं तो अब यहां का विकास बहुत होगा और यह छत्तीसगढ़ में सबसे अलग दिखेगा भी। लेकिन फिर सवाल किया गया कि सड़कें नहीं बन पाई जिसपर ओपी चौधरी ने आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव के बाद सड़कें बन जायेगी।


इसे पहले कि कोई और सवाल आता समय कम होने की बात कहकर प्रेस कांफ्रेंस खत्म कर दी गई। और सवाल नहीं लिया गया। रामविचार नेताम को बार बार ओपी चौधरी कवर कर रहे थे। इस दौरान रामविचार नेताम ने कहा कि रायगढ़ इंडस्ट्रियल हब बनेगा और यहां विकास के नए आयाम खुलेंगे।ओपी चौधरी ने सवाल का जवाब देने की कोशिश की लेकिन रामविचार नेताम सवालों में उलझ गए। बहरहाल प्रेस कांफ्रेंस एकतरफा और नीरस दिखा क्योंकि इसमें भाषण का पुट ज्यादा था।










Related Post

Advertisement





Trending News