रायगढ़ मुनादी।। फिल्म जगत के रुपहले पर्दे में दस्तक दे चुका महज 15 वर्ष के भारत केशरवानी ने विगत 13 फरवरी को बॉलीवुड में आयोजित भोजपुरी ग्रीन सिनेमा अवार्ड के भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्म जगत के देश के नामचीन फिल्मी हस्तियों के सानिध्य में सुप्रसिद्ध भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय के गाने लवंडिया लंदन से लाएंगे में शानदार व यादगार अपनी प्रस्तुति देकर ग्रीन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित होने में कामयाब रहा।
होनहार कलाकार भारत केशरवानी की यह पहली प्रस्तुति बॉलीवुड में थी जहां कदम रखते ही अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए साथ ही सम्मानित होकर ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया।
मुंबई में भारत ने दी प्रस्तुति
छत्तीसगढ़ का उभरता हुआ अभिनेता टाइगर श्रॉफ व माइकल जेक्सन डांसर से फेमस हो चुका प्रतिभा से लबरेज कलाकार भारत केशरवानी। खरसिया निवासी सुप्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेता व प्रोड्यूसर राजेश केशरवानी व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती गायत्री केशरवानी के सुपुत्र हैं। जानकारी के मुताबिक कामयाब उभरता कलाकार भारत केशरवानी ने ग्रीन सिनेमा सम्मान अवार्ड से सम्मानित होने के बाद पूरे तीन दिनों तक मुंबई के प्रमुख स्थानों में व बॉलीवुड फिल्म जगत के नामचीन अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख खान ललित मोदी सहित अनेक हस्तियों के घर के सामने अपने एल्बम जवारा आबे हमर पारा की शानदार प्रस्तुति दी।
छत्तीसगढ़ में भी मचाया धूम
जानकारी के मुताबिक होनहार भारत ने मुंबई जाने के पूर्व विगत एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रंगझांझर कार्यक्रम में व शिवनारायण मेला, बलौदाबाजार, खरसिया के आसपास क्षेत्रों में शानदार प्रस्तुति देकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया। वहीं अब वे अपने दो एल्बम दिल डूबा - डूबा और जवारा आबे हमारा पारा से अपनी एक नयी पहचान बनाने में कामयाब हो चुका है।
आज क्रिकेट लीग में परफार्मेंस प्रतिभावान कलाकार भारत आज रायपुर में आयोजित क्रिकेट लीग के भव्य कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता बॉबी देओल, सुहैल खान, भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारी लाल यादव सहित अनेक नामचीन फिल्मी हस्तियों व तमाम उपस्थित विशिष्टगणों के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।