रायगढ़ मुनादी।। शहर में कांग्रेस और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर दिखाई देने लगी है। बुधवार को भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला ने शहर में पोस्टर लगाकर विधायक से सवाल किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के कितने काम किए इसके बाद कांग्रेस के नरेंद्र जुनेजा ने पोस्टर लगाकर मोदी पर निशाना साध दिया।
कांग्रेस के भारत जोड़ो के लोगो के साथ पोस्टर में मोदी और उद्योगपति अदानी के संबंधों को लेकर कार्टून लगाया गया है। जिसमें एक पोस्टर में आधा चेहरा अडानी और आधा चेहरा मोदी का लगा है और लिखा हुआ है MODANI, यह फोटो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था जिसका पोस्टर बनाया गया है। इसके अलावा गब्बर सिंह का भी पोस्टर फोटो लगा है और वह मोदी और अडानी को देखकर कह रहा है की बड़ा याराना लगता है।
सोशल मीडिया में कल से ही भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला के खिलाफ कुछ कांग्रेसियों ने हल्ला बोल दिया था। सोशल मीडिया में उन्हें व्यापारी बताते हुए लिखा गया कि लगता है कि व्यापारियों ने रमन सिंह का चश्मा लगाया हुआ है उन्हें विकास नहीं दिखता। हालांकि उस पोस्ट पर अब तक बहस जारी है। कांग्रेस और भाजपा के समर्थक उस पोस्ट पर अपना अपना बड़े तफ्शील से पक्ष रख रहे हैं।
हालांकि दोनों पार्टी की ओर से होर्डिंग लगाने की होड़ दिख तो रही है लेकिन इसपर किसी नेता को कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देती है। हालांकि इस पोस्टर वॉर के मजे लेते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर वॉर को अभी तक कोई गंभीरता से नहीं लेता दिखाई दे रहा है। जहां तक आम आदमी का सवाल वह हमेशा की तरह सिर्फ दोनों पार्टियों की सुन और देख भर रहा है।