रायगढ़ मुनादी।। शहर का प्रतिभावान व राज्य का सुप्रसिद्ध सिंगर नितिन दुबे छत्तीसगढ़ गीत - संगीत विधा के क्षेत्र में अपनी मखमली आवाज से जादू जगा रहे हैं साथ ही एक से बढ़कर सुपर हिट वीडियो सांग की प्रस्तुति देकर यूट्यूब चैनल के जहान में भी धूम मचा दिए हैं। यही वजह है कि इनके यूट्यूब चैनल में व्यूवर की संख्या करोड़ों तक पहुंच गई है और सर्वत्र इनकी कार्यशैली की सराहना हो रही है। वहीं करोड़ों कला प्रेमी इनकी गायन प्रतिभा के कायल हो चुके हैं। वहीं अब इनका छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बजट का न्यू छत्तीसगढ़ी सांग दिल दे दे दुर्गवाली का टीजर्स लांच हो गया है।
इस गाने का फिल्मांकन झारखंड, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के खूबसूरत वादियों में किया गया है। इसमें कलाकार प्रकाश मानिकपुरी, शशिकांत मानिकपुरी, अमित साहू, किरण बरेठ प्रमुख भूमिका में हैं। आज दस अगस्त को यह सांग उनके यूट्यूब चैनल व नितिन दुबे आफिशियल वेबसाइट पर हुआ।वहीं इस वीडियो सांग एल्बम के सिंगर व प्रोड्यूसर नितिन दुबे हैं व गीतकार पुरुषोत्तम चौहान, एडिटिंग मनोहर सिंघई व नितिन दुबे हैं। राज्य के करोड़ों कला प्रेमी आज इस वीडियो सांग का आनंद लेकर पुनः एक नव रिकार्ड बनाएंगे।