April 16, 2024



Munaadi Big Breaking - लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराए जाने का दावा, पढ़िए कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन




रायपुर मुनादी।। लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के कलपर पहाड़ी में हुई मुठभेड़ में फोर्स व पुलिस ने 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान डीवीसी रैंक के 8-8 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर कर दिया गया है। मुठभेड़ स्थल से पांच एके 47 रायफल के अलावा एलएमजी के अलावा बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं। वहीं, गृहमंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे बस्तर पुलिस का नक्सलवाद पर सर्जिक स्ट्राइक बताया है।

इधर, मुठभेड़ में शामिल अन्य जवानों की मदद के लिए बैकअप टीम भी रवाना की गई है। जंगल में सर्चिंग भी तेज कर दी गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटेबेठिया थानांतर्गत माड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए हैं। इसमें बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल हैं। सोमवार रात ही पुलिस ने डीआरजी, बस्तर फाइटर व बीएसएफ जवानों की संयुक्त टीम रवाना की गई। टीम को पखांजूर, बांदे, परतापपुर, गोंडाहुर, छोटेबेठिया से कलपर की ओर भेजा गया था। जवान गश्त करते मंगलवार दोपहर छोटेबेठिया थाना से 8 किमी दूर कलपर पहाड़ी के पास पहुंचे ही थे कि घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। 

29 नक्सलियों के शव पुलिस बरामद कर चुकी थी। इसमें डिवीजनल कमेटी मेंबर शंकर राव व ललिता मारवी के मुठभेड़ में मौत होने की पु​िष्ट जवानों ने की है। दोनों के खिलाफ 8-8 लाख का ईनाम घोषित किया गया था। बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की खबर पर पुलिस ने छोटेबेठिया से 4 पिकअप वाहन उनके शव लेने शाम को कलपर की ओर रवाना किए जो शाम 7 बजे तक शव लेकर वापस छोटेबेठिया थाना नहीं पहुंचे थे।










Related Post

Advertisement





Trending News