April 21, 2024



MUNAADI BIG BREAKING: भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार का बड़ा फैसला...प्रदेश में कल से सभी स्कूल बंद, अब इस तारीख को खुलेंगे




रायपुर मुनादी।। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी हो रही थी। इसके देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अब 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अप्रैल माह में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है।



यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बतादें कि राज्य सरकार के 11 अक्टूबर 2023 के आदेश के मुताबिक एक मई से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश निर्धारित था। अभी 30 अप्रैल तक स्कूल संचालित होने थे मगर गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने भी में रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की थी कि जिले में पारा 42 डिग्री पार कर रहा है, ऐसे में जल्द से जल्द स्कूलों में छुट्टियां की जाएं। अब यह आदेश प्रदेश के सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।


शिक्षक संघ ने भी अवकाश की मांग

सामान्य तौर पर 1 मई से ग्रीष्म कालीन छुट्टियां शुरू होती हैं लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने करीब 9 दिन पहले ही छुट्टियों को आदेश जारी कर दिया है। हालांकि अवकाश के जारी इस आदेश में शिक्षकों को अलग रखा गया है। जिस पर शालेय शिक्षक संघ ने मांग की है भीषण गर्मी का प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ेगा। अतः शिक्षकों को भी ग्रीष्म अवकाश प्रदान करते हुए राहत दिया जाए। चुनाव कार्य आदेश का यथावत शिक्षक पालन करेंगे।










Related Post

Advertisement





Trending News