April 16, 2024



..... और फंस गए गौरीशंकर, सरकारी वाहन में झंडा लगाने के मामले में नया मोड़, अब दो तरफा कार्रवाई की .......पढ़िए पूरी खबर




रायगढ़ मुनादी।। सरकारी वाहन में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान भाजपा के झंडे लगाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया अब उसके ऊपर दो एफआईआर किए जाने का आदेश दिया गया है। दरअसल उक्त सरकारी वाहन को एक व्यक्ति ने 4 साल पहले नीलामी में खरीदा था लेकिन उसके शर्तों को दरकिनार कर नंबर नहीं बदला गया था, ऐसे में आज जब उनके गाड़ी में भज0ए का झंडा दिखा तब बवाल मच गया। 


सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वाहन क्रमांक CG 02 8900 का प्रचार में उपयोग संबंधी घटना की जानकारी मिलने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि उक्त वाहन क्रमांक CG 02 8900 निष्प्रयोजित घोषित होने पश्चात दिनांक 24 जून 2020 को नीलाम कर दी गई थी। जिसे गौरीशंकर गुप्ता ग्राम तेतला जिला रायगढ़ द्वारा क्रय किया गया था। जिसके पश्चात 27 जून 2020 को उक्त वाहन का आधिपत्य गौरीशंकर गुप्ता को इस शर्त के साथ सौंपा जा चुका है कि वाहन संबंधी सभी नियमों का पालन करना नाम परिवर्तन एवं अन्य आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के लिए गौरीशंकर गुप्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे और उक्त वाहन से किसी भी प्रकार की दुर्घटना क्षति एवं अप्रिय घटना के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। वर्तमान में यह वाहन निजी स्वामित्व में है।

         

ज़िला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप को मामले की जाँच करने तथा शासकीय वाहन नंबर अवैध रूप से उपयोग किए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 तथा भारतीय दंड संहिता 1860 के सुसंगत प्रावधानों के अधीन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण तिवारी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।










Related Post

Advertisement





Trending News