बलौदाबाजार मुनादी।।
कोरोना अपनी मकड़जाल फैला रहा है। धीरे धीरे यह गांव, गली, मोहल्ला सब जगह पहुंच चुका है। कलेक्टर चैम्बर से लेकर जेल के कैदियों तक में यह तेजी से फैल रहा है। आज बलौदाबाजार के जिला जेल में कोरोना की जांच के बाद हड़कंप मच गया है।
बलौदाबाजार के जिला जेल में आज 21 कैदियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है वहीं एक प्रहरी भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि कई जिला के जेलों में कैदी प्रभावित हुए हैं। लेकिन बलौदाबाजार में 21 कैदियों में कोरोना पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।
कैदियों के इलाज़ जेल में ही अलग से किया जा रहा है। एक आइसोलेटेड बैरक को कोविड केयर सेण्टर के रूप में तब्दील कर इलाज़ शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां के लिए डॉ चंदेल और उनके सहायक के रूप में फार्मासिस्ट श्री बिजोरा की ड्यूटी लगाई गई है।
Be First to Comment