बिलासपुर मुनादी।।
एक जुआ के फड़ में जब पुलिस दबिश देने पहुंची तो पहले तो जुआरी भाग निकले बाद में जो वहां दबंग जुआरी थे उन्होंने पुलिसवालों को ही पीटना शुरू कर दिया। पुलिस वालों की संख्या 15 थी और उनकी लगभग तीस। पुलिस वाले जान बचाकर किसी तरह वहां से भागे फिर अपने उच्चाधिकारियों को इत्तला दी। पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक स्थानीय भाजपा नेता भी हैं।
मामला बिलासपुर सिरिगिट्टी थाने के धूम सिलपहरी का है जहां स्थानीय भाजपा नेता शंकर कच्छवाहा का फार्म हाउस है। पुलिस के अनुसार उन्हें उस फार्म हाउस में जुआ खेले जाने की खबर मिली थी जिसके बाद वे वहां पहुंचे थे। पुलिस को देखकर के जुआरी भाग निकले लेकिन दबंग नेताओं को पुलिस का न खौफ था न ही चिंता, लिहाज व्वे पुलिस से उलझ गए और उन्होंने पुलिस को ही पीटना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि उन्होंने दौड़ा दौड़ाकर न सिर्फ पुलिस वालों को पिता बल्कि क्यों के वर्दी भी फाड़ दी।
पुलिस वालों ने मुलाहिजा के बाद एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद अबतक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें भाजपा नेता शंकर कछवाहा भी शामिल हैं। एसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार जांच में और कई लोगों के नाम सामने आएंगे और कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment