रायपुर मुनादी।।
प्रदेश में आज फिर 67 कोरोना मरीज मिलने की खबर आ रही है।खास बात ये है कि इन 67 मरीजो में से 25 मरीज जशपुर जिले के हैं और तीन मरीज रायगढ़ के हैं जिसमें एक मरीज शहर से है जो हाल ही में कजाकिस्तान से आया है। जबकि खरसिया की दो महिलाएं ओडिशा और हैदराबाद से आयी हैं।
जशपर जिले के कुनकुरी में आज कोरोना विस्फोट हुआ है ।आज यहाँ 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है ।जबकि दुलदुला से आज फिर 4 मरीज मिले है वहीं कांसाबेल से 1 और बगीचा से 2 मरीज मिलने की खबर है । आज प्रदेश से कुल आये रिपोर्ट में कुल 67 मरीजो की पुष्टि हुई है जिनमे 3 रायगढ़ के मरीज में शामिल हैं ।रायगढ़ के 3 मरीजो में से के आयुर्वेद हॉस्पिटल रायगढ़ के व्यक्ति की भी पुष्टि हुई है जो कि हाल ही में कजाकिस्तान से वापस लौटा है जो पेट क्योरोण्टााईंन में था ।अन्य 2 मरीज खरसिया के हैं।
प्रदेश में कुल 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें जशपुर में 25, दुर्ग से 09, गरियाबंद 06, रायपुर व राजनंदगांव से 05-05, रायगढ़, महासमुंद से 03-03, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व सुकमा से 02-02 और कोरबा, कवर्धा, नारायणपुर व बालोद से 01-01 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। अब प्रदेश में कुल मरीजों को संख्या 2761, एक्टिव मरीजों की संख्या 598, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2150 हो गई है जबकि 13 लोगों की मौत अबतक कोरोना से हो चुकी है। आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 82 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
Be First to Comment