मुनादी डेस्क।। हमारे देश के राजनेता कई बार ऐसे से काम कर जाते हैं, जिससे राजनीति के स्तर पर सवाल खड़े होने लगते हैं। कई बार राजनेता ऐसे ओछे बयान दे जाते हैं जो उन्हें नहीं देना चाहिए, ऐसी बात कह जाते हैं जिसके वजह से सुर्खियां बन जाती है। लेकिन यह मामला इन सब से कुछ अलग है, बयान बाजी और उटपटांग बातों से कहीं बढ़कर है। मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा के एक नेता हैं, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस का ही नाम भूल गए।
बता दें कि इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने भाषण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जगह नेताजी चंद्रशेखर बोस की जयंती मनाई। सांसद महोदय आयोजित कार्यक्रम में नेताजी की टोपी तो पहने हुए थे, पर उनका नाम भूल गए थे। भाषण देने मंच पर पहुंचे सांसद लालवानी पहले तो नेताजी चंद्रशेखर आजाद बोल गए, लेकिन इसके बाद खुद को संभालते नेताजी को चंद्रशेखर बोस कहा। उनके भाषण में कहीं भी सुभाष चंद्र बोस का कोई जिक्र नहीं था।
हालांकि सांसद ने नेताजी के जयंती कार्यक्रम में उनके नाम के अलावा और जो भी बातें कही, सभी सही थी। अपने भाषण में सांसद लालवानी ने कहा की नेताजी नौकरी छोड़कर देश की सेवा के लिए काम किया। देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। जब अंग्रेज इनके पीछे पड़े तो भेज बदलकर देश छोड़ दिया। आजाद हिंद फौज की रचना की। सैनिकों को इकट्ठा किया। जिन्होंने भारत में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।
Be First to Comment