जशपुर मुनादी ।।
जशपुर जिले के तपकरा में आज संचार क्रांति योजना की तरह वितरित किये गए सरकारी मोबाइल में से ज्यादातर मोबाइल में ज़ीरो बैलेंस होने की खबर है।बताया जा रहा है कि अबतक 50 से ज्यादा ऐसे मोबाइल के हितग्राही पाए गए जिनके मोबाइल में आउटगोइंग या इनकमिंग तक की सुविधा नही है ।बताया जा रहा है मोबाइल हितग्रहियों को मोबाइल देने से पहले करवाये जाने टेस्ट से या तो वंचित रखा गया या फिर जांबुझकर बैलेंस रहित मोबाइल दिए गए। जानकार बताते हैं कि वितरण स्थल पर बैठाए गए मोबाइल एक्सपर्ट हितग्राहियों को मोबाइल चालू करने से लेकर उसी मोबाईल से बात करवाने और इंटरनेट चालू करके दिखाने तक का काम करते हैं लेकिन यहां ऐसा कुछ होता नही दिखा लिहाजा 50 से भी ज्यादा हितग्राही बिना बैलेंस का मोबाइल लेकर भटक रहे हैं ।इन हितग्राहियों के मोबाइल में कॉल जाने की बात छोड़िए कॉल आ भी नही रहै हैं।इन्हें कॉल करने पर जवाब आ रहा है -‘इनकमिंग फैसिलिटी इज नॉट एविलेबल “