मुनादी डेस्क।। तमिलनाडू में एक महिला आईपीएस ने एक बड़े अधिकारी के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से अधिकारी को उसके पद से हटा दिया गया है। इस मामले को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियां तमिलनाडू के सरकार को घेर रही थी। जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि यौन उत्पीड़न का आरोप राज्य सरकार में स्पेशल डीजीपी के पद पर तैनात ऑफिसर पर लगा है। महिला आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया था कि, डीजीपी राजेश दास ने उनके साथ कार में यौन उत्पीड़न किया था। डीजीपी को पद से हटाने के बाद मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है।
यह घटना 22 फरवरी की है, आरोप लगाने वाली आईपीएस अधिकारी आरोप लगाने से पहले चालीस मिनट तक उन्ही की कार में सवार थी। फिर अचानक से उतरकर भागने लगी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया। इसके बाद महिला आपीएस ने यह आरोप लगाया।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे मामले को डीजीपी दास ने बेबुनियाद बताया है। साथ ही इसे राजनीतिक चाल बताया है। वहीं राज्य के सीएम ईडापड्डी पलानीस्वामी के मुताबिक अभी तक की जो जांच सामने आई है, उसमें कुछ भी साबित नहीं हो पाया है, हालांक जांच अभी खत्म नहीं हुई है।
Be First to Comment