रायगढ़ मुनादी।
मोहर्रम के महीने में 10 दिनों तक चलने वाली जिक्र शोहदए करबला का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी की जा रही है।
जल्स-ए-बज़्में हुसैन कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि चाॅदनी चैक में मोहर्रम माह में 10 दिनों की तकरीर बतारिख 01/09/2019 से 10/09/2019 तक किया जा रहा है। जिसमें जलवा अफरोज तकरीर फरमानें अहले सुन्नत वल जमाअत के उल्मा-ए-केराम हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज सैयद अज़हर रब्बानी साहब किबला बाॅदा शरीफ (यू.पी.) तशरीफ ला रहे है। और शायरे इस्लाम बुलबुले छ.ग. मदृदाहे रसूल महफूज रहमान अपने नातख्वानी पेश करेंगे । मोहर्रम इस्लामी धर्मावलंम्बियों के पाक एव पवित्र महिनों में से पहला महिना होता है। जिसमें पैग़म्बरे इस्लाम के नवासे हजरते सैयदना इमामे हुसैन रजिअल्लाहो अन्हों ने हक और सदाकत का परचम बुलंद करते हुए, उस वक्त के यजीद नामक सबसे बड़े आतंकवादी के विरूद्व इस्लाम की हिफाजत के लिए करबला के मैदान में जंग लडें और षरीअ़त की हिफाजत की और इस्लाम का परचम बुलंद करते हुए अपने 72 साथियों के साथ षहादत पाई। हजरते सैयदना इमामे हुसैन रजिअल्लाहो अन्हों की याद में जिक्र-ए-शोहदाए करबला प्रोग्राम मुनक्किद की गई है। कमेटी ने तमामी शहर के हजरात से गुजारीश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करें।
विदीत हो कि यह जल्सा लगभग 55 वर्शो से लगातार हो रहा है जिसमें हमारे बुर्जुगों व नवजवानो की कमेटी का सहयोग रहता है।

माहे मोहर्रम के मौके पर चाॅदनी चौक में 55 वाॅ सालाना जिक्र- ए-शोहदाए करबला का शानदार व एतेहासिक आयोजन इतवार से …









Be First to Comment