रायगढ़ मुनादी।
खरसिया से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसमे बताया जा रहा है कि खरसिया स्टेट बैंक के सामने से एक ग्रामीण उठाईगिरी का शिकार हो गया है। उठाई गिरी के शिकार एक व्यवसायी बताया जा रहा है घटना शाम की है। उठाइ गिरी का शिकार महका निवासी कन्हैया राठौर के बताया जा रहा है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली खरसिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और तत्काल इधर उधर सीसी टीवी कैमरे की पड़ताल में जुट गई है लेकिन अब तक के सीसी टीवी फुटेज की जांच में अब तक कोई सुराग हाथ नही लगा है पुलिस यहां हर एंगल से पूछताछ और छानबीन शुरू कर दी है। जांच और पूरी फूटेज जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में कोई खुलासा कर सकती है।
Be First to Comment