वृक्षों की हरियाली कायम रखने और हरियाली को विकसित करने के उद्देश्य से पौध रोपण करने की प्रेरणा देने स्वदेशी जागरण मंच के तत्त्वाधान में राजधानी रायपुर में “सावन उत्सव” का आयोजन किया गया।इस सावन उत्सव में स्वदेशी जागरण मंच से जुड़ी सैंकड़ों महिलाएं सहित पर्यावरण से सरोकार रखने वाली महिलाओं ने भी खूब बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। जशपुर रियासत की छोटी बहूरानी चन्द्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह जूदेव थी।उनकी अगुआई में सावन महोत्सव का सफल आयोजन हुआ ।कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई और प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं का बहूरानी ने मंच पर सम्मान भी दिया।इस खाश मौके पर भाजपा नेत्री नजमा अजीम भी मौजूद थीं।
आपको बता दें कि संयोगिता जुदेव चन्द्रपुर विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी रही है।महज कुछ ही वर्ष हुए हैं उन्हें सियासत के पायदान पर कदम रखे है और कुछ ही दिनों में इन्हें राजधानी में बेहतर उद्बोधन के लिए सम्मानित किया गया है।