डेस्क मुनादी || कहते हैं प्यार पर किसी का जोर नहीं होता। अगर किसी को प्यार हो जाए तो उम्र का बंधन भी आड़े नहीं आता है। इसकी मिसाल पेश की है राजनांदगांव के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग ने। इस उम्र में इश्क करके मिया महिला को लेकर फरार भी हो गए और अपना खुद का सुखी जीवन बसा लिया ।
यह है पूरा मामला
दरअसल, महिला और बुजुर्ग के परिजनों ने डोंगरगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों की तलाश कर रही थी। इस दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुजुर्ग के चंद्रपुर में रहने का पता चला। मौके पर पहुंचकर जब तलाश की गई, तो पता चला कि बुजुर्ग महाराष्ट्र में एक ठेकेदार के यहां काम करता है। महिला भी उसके साथ रहती है। दोनों को रविवार की रात वापस डोंगरगांव लाया गया।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रह रहे थे दोनों
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि बुजुर्ग घरेलू परेशानी और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव की एक महिला से हुई थी। दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने के इरादे से गांव छोड़ा था। गांव छोड़ने से पहले बुजुर्ग ने एक दुकान में अपनी मोटरसाइकिल बेचकर रुपयों का इंतजाम किया था । दोनों चंद्रपुर में मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहे थे। पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपनी मर्जी से बुजुर्ग के साथ रहना स्वीकार किया है। फिलहाल दोनों को SDM के सामने पेश किया गया है।
Be First to Comment