खबर जशपुर जिले के तुमला थाने की जहाँ एक 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का अबतक खुलाशा नही हो पाया है ।जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम नंदकुमार भोय था। गंझिया डीह निवासी मृतक घर से शौच करने निकला था ।जब वह कई घन्टो तक शौच करके घर नही लौटा तो घरवालों को चिंता हुई और घरवाले उसे ढूंढने लगे इसी बीच लोगों ने देखा कि नंदकुमार एक पेड़ के बेसुध पड़ा है ।करीब आने पर ज्ञात हुआ कि उसकी जान चली गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक ने महुआ पेंड में फाँसी का फंदा तैयार किया और फंदे पर झूल गया ।झूलते वक़्त रस्सी टूट गयी और वह जमीन पर आ गिरा ।
कहते हैं मृतक 2 माह पहले मजदूरी करने कर्नाटक गया था जहां उसकी तबियत खराब हो गयी थी और दो महीने पहले वह कर्नाटक से वापस आ गया था लेकिन इस बीच उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी ।घरवाले झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र के जरिये उसका इलाज करवा रहे थे ।