April 14, 2024



MUNAADI BIG BREAKING: घर में सो रहे तीन बच्चे जिंदा जल गए, सिर्फ कंकाल ही बचा…पूरी घटना जानकर हो जाएंगे हैरान




सरगुजा मुनादी।। सरगुजा एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, मैनपाट इलाके में शनिवार देर रात एक घर में आग लग गई, जिसमें घर में सो रहे तीन बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया गया कि इन बच्चों की मां उन्हें घर में छोड़कर दरवाजा बाहर से बंद कर पड़ोस में गई थी। जब वह वापस लौटी तो कच्चे घर को आग से घिरा पाया। सुबह तीनों बच्चों के जले हुए अवशेष घटनास्थल पर मिले हैं। हालांकि आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद मैनपाट थाना पुलिस पहुंची और कारण जानने में जुटी है। बताया गया कि बच्चों का पिता देवप्रसाद रोजगार की तलाश में पुणे गया हुआ है। 


जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के मैनपाट के ग्राम बरिमा, पकरीपारा में शनिवार रात करीब 12-1 बजे के बीच देवप्रसाद माझी के कच्चे मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देवप्रसाद के तीनों बच्चे सो रहे थे, लिहाजा पत्नी सुधनी बाहर से दरवाजा बंद कर पड़ोस में गई थी। लौटने पर आग को देखकर सुधनी ने शोर मचाया, जिससे पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके। 


कच्चा मकान लकड़ी और घास से बना था। घर में धान का पैरा भी रखा था। इसलिए आग कुछ ही देर में बेकाबू हो गई। लोग कुछ कर पाते, इससे पहले ही उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनों बच्चे गुलाबी (8), सुषमा (6), रामप्रसाद (4) की मौत हो गई। वहीं,आज सुबह मौके पर तहसीलदार मैनपाट समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे। आग लगने की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।










Related Post

Advertisement





Trending News