रायगढ़ मुनादी ।।
अंततः महारष्ट्र पावर की कॉल ब्लॉक के लिए होने वाली जनसुनवाई स्थगित हो ही गयी। इससे पहले ग्रामीण इस जनसुनवाई के विरोध में एकजुट होने लगे थे और शनिवार को प्रशासन को जनसुनवाई स्थल पर टेंट लगाने से भी मना कर दिया था।
इससे पहले अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष ने भी इस जनसुनवाई को अवैध करार दिया था और इस जनसुनवाई को रोकने के निर्देश दिए थे। हालांकि उस समय प्रशासन लोगों का नब्ज टटोलकर देखना चाहती थी। अब जबकि सरपंच, ग्रामीण सभी इस जनसुनवाई के विरोध में कूद पड़े तब आखिरकार इस जनसुनवाई को स्थगित करना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने जनसुनवाई स्थगन का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है।