
जशपुर (कुनकुरी)मुनादी।।
खबर है कि संघ से नाता तोड़कर जोगी कांग्रेस की शरण मे जाने वाले वीर सिंह को बहुजन समाज पार्टी में प्रवेश दिलाकर कुनकुरी विधानसभा से चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है ।इसकी घोषणा भी बहुत जल्द हो जाएगी।दरअसल वीर सिंह जोगी कांग्रेस के गठन के बाद ही अजीत जोगी के साथ हो लिए थे उसी समय से कुनकुरी विधानसभा से इनके चुनाव लड़ने के कयास लगने शुरू हो गए थे लेकिन ठीक चुनाव के वक़्त जोगी कांग्रेस और बसपा के गठबंधन के बाद यह सीट बसपा के खाते में चला गया था लिहाजा इनका यहां से चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई थी लेकिन राजनीति में संभावनाएं खत्म नही होती और हर विकल्प खुले होते हैं इसी तर्ज पर वीर सिंह को बसपा की सदस्यता दिलाकर कुनकुरी से मैदान में उतारा जा रहा है ।
आपको बता दें कि वीर सिंह भाजपा के दिवगंत नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव के काफी करीबी थे ।उन्होंने भरी सभा मे वीर सिंह को 2013 के चुनाव में टिकट देने का एलान किया था लेकिन 2013 में इनके निधन के बाद पार्टी ने इन्हें टिकट नहीं देकर रोहित साय को कुनकुरी से टिकट दे दिया गया बस यही बात दिल को लग गयी और इन्होंने बीजेपी को हमेशा के लिए बाय कह दिया।
Be First to Comment