दंतेवाड़ा मुनादी।
उप पुलिस महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रतनलाल डांगी द्वारा जिला बीजापुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केन्द्र का निरीक्षण किया गया । इस क्रम में सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं के दस्तावेज, अपराध डायजेस्ट एवं संधारण किये जाने वाले रजिस्टर का अवलोकन किया गया ।
दूसरे दिवस रक्षित केन्द्र बीजापुर में परेड सलामी के पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अच्छी वेशभुषा के लिये जवानों को पुरूष्कृत किया गया । वाहन शाखा की वाहनों एवं डॉग स्क्वाड का भी निरीक्षण किया गया । पुलिस मुख्यालय से प्राप्त व जिला निधि से क्रय किये गए मोटर साईकल को अंदरूनी थाना मिरतुर बेदरे, तारलगुड़ा, भद्राकाली, फरसेगढ़, पामेड़,तोयनर को आबंटित किया गया । पुलिस जवानों के रिफ्रेंसर कोर्स हेतु लाईन में बनाये गये आप्सटिकल सर्किट का उद्घाटन उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी द्वारा किया गया । डीआरजी के जवानों के द्वारा निर्मित आप्सटिकल पर प्रदर्शन भी किये गये ।
निरीक्षण पश्चात पुलिस दरबार में जवानों से रूबरू होकर उनसे व्यक्गित एवं कर्तव्य के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लिये । जवानों को संबोधन करते हुये जवानों को अनुशासन, प्रतिबद्धता एवं सावधानी से कर्तव्य का पालन करने की सीख दी गई । अपने कर्तव्य के दौरान पूरे अनुशासन में रहने, आम नागरिकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने एवं चुकी क्षेत्र नक्सली प्रभावित है अतः अभियान में सावधानी एवं सतर्कता से अपने कर्तव्य का पालन करने की सीख दी गई ।
गत शिक्षा सत्र 2017-18 में कक्षा दसवी एवं बारहवी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 09 बच्चों एवं पालक को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । जिला में पदस्थ आरक्षक बंशीलाल नेताम के द्वारा स्वर्णीम चतुर्भुज (चारो महानगरो का सफर) कुल 5846 किलो मीटर का सफर 16 दिन एवं 16 घंटे में पूर्ण कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर इंडिया गेट पर एशिया चिफ द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । आरक्षक की इस महत्वपूर्ण सफलता के लिये उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी द्वारा आरक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान जिले के थानों में जवानों की सुविधा के लिए बाइक दी गई।